मेरठ के मुख्य चिकित्सक अधिकारी: मेरठ में स्वाइन फ्लू के 81 मामले सामने आए हैं,इसमें PAC के जो जवान भर्ती थे उनमें से 11 को डिस्चार्ज कर दिया गया है,9 अभी भर्ती हैं। मेरठ के कॉलेज में कुल 387 जांच हुई हैं जिनमें से 97 मामले पॉजिटिव आए,उनमें से 81मेरठ के हैं बाकी आसपास के जिलों के हैं
मेरठ के मुख्य चिकित्सक अधिकारी